afc-women39s-asian-cup-2022-qualifier-draw-postponed-due-to-corona
afc-women39s-asian-cup-2022-qualifier-draw-postponed-due-to-corona

कोरोना के कारण एएफसी महिला एशियन कप 2022 क्वालीफायर ड्रॉ स्थगित

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एएफसी महिला एशियन कप 2022 क्वालीफायर ड्रॉ को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालंपुर में 27 मई से शुरू होना था। वर्तमान चुनौतियों, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और मेजबान देश में बढ़ते कोविड मामलों के साथ-साथ सभी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए एएफसी ने ड्रॉ को स्थगित करने का फैसला किया, जोकि सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों के हित में था। एएफसी ने कहा कि टूर्नामेंट की नई तारीखों पर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस बीच, उज्बेकिस्तान में 2022 में होने वाले एएफसी यू20 महिला एशियन कप और एएफसी यू17 महिला एशियन कप इंडोनेशिया 2022 दोनों के क्वालीफाइंग ड्रा मैच उसी दिन आयोजित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in