a-major-achievement-in-the-world-to-record-the-most-consecutive-wins-in-ekadini-cricket-lanning

एकदिनी क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाना बड़ी उपलब्धि : लैनिंग

माउंट माउंगानुई, 04 अप्रैल (हि.स.)। एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद, रविवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से उनकी टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। लैनिंग ने कहा,"यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि हम कितने सुसंगत रहे हैं। हमारे पास अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है।" बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने माउंट माउंगानुई में रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर एकदिनी क्रिकेट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने की उपलब्धि हासिल की। इससे पहले सबसे अधिक लगातार एकदिवसीय जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग की नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के पास थी, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 में लगातार 21 जीत दर्ज की थी। लेकिन न्यूजीलैंड पर मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपनी लगातार 22वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिनी में 6 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 212 रनों पर सिमट गई,जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in