50-chance-of-final-ashes-test-in-perth
50-chance-of-final-ashes-test-in-perth

पर्थ में अंतिम एशेज टेस्ट होने की 50 प्रतिशत संभावना

पर्थ, 27 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) क्रिकेट की मुख्य कार्यकारी क्रिस्टीना मैथ्यूज ने शनिवार को कहा है कि पर्थ में 14 जनवरी से होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट की मेजबानी करने की संभावना 50 प्रतिशत है। यह डब्ल्यूए सरकार पर निर्भर करता है कि क्वोरंटीन नियमों को देखते हुए वह इस मैच के लिए कितने दिनों की छूट देते हैं। जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अंतिम टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चौथा टेस्ट पूरा होने के पांच दिन बाद शुरू होगा। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण डब्ल्यूए सरकार ने अपने क्षेत्र में कड़े नियम लागू कर रखे हैं, जिससे पर्थ में अंतिम टेस्ट की मेजबानी करना मुश्किल है। क्वारंटीन नियमों में छूट मिलने पर ही यहां मैच के लिए दोनों टीमें आ सकेगी। क्रिस्टीना मैथ्यूज ने शनिवार को एबीसी रेडियो के नेशनल ग्रैंडस्टैंड कार्यक्रम में कहा, यहां क्रिकेट होने की पूरी संभावना है। मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पिछले एक हफ्ते से अंतिम टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, क्रिकेट कराने की तकनीकी रूप से सबसे बड़ी समस्या प्रसारण है। साथ ही प्रसारण के समय आस-पास आवश्यक लोगों की भीड़ है। जो खिलाड़ियों के लिए परेशानी हो सकती है। मैथ्यूज के अनुसार, डब्ल्यूए क्रिकेट के पास क्वारंटीन में ढील देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पर्थ के टेस्ट की मेजबानी करने में असमर्थ होने पर तस्मानिया में एशेज का आखिरी टेस्ट मैच करवाया जा सकता है। दूसरी तरफ, होबार्ट में बेलेरिव ओवल, जो दिसंबर और जनवरी में कई बिग बैश लीग (बीबीएल) और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग मैचों की मेजबानी करेगा, टेस्ट मैच कराने के लिए उनको खाफी फेरबदल करने की आवश्यकता होगी। दूसरा विकल्प क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के पास कैनबरा है। इसके अलावा, सीए एससीजी में चौथे और पांचवें टेस्ट की मेजबानी का फैसला भी कर सकता है। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in