विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ऋषिकेश, 16 जून (हि.स.)। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से संबंधित राहत बचाव कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के संग बैठक की। इस दौरान अग्रवाल ने क्षेत्र में कोरोना से संबंधित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मंगलवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अग्रवाल ने कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में आ रही समस्या से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमित लावारिस शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा भलीभाँति किया जाए। अग्रवाल ने एकांतवास केंद्रों की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध में भी अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ,कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एकांतवास लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहे। एकांतवास लोगों के खाने की गुणवत्ता के संबंध में भी अधिकारियों को समय-समय पर सेंटर में जाकर निरीक्षण करने की बात कही। अग्रवाल ने फूड इंस्पेक्टर से फोन पर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सभी एकांतवास केंद्र में जाकर खाने की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें जानकारी दें। विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में बने एकांतवास केंद्र एवं एकांतवास हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की। अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में बने एकांतवास केंद्र में लगातार मेडिकल टीम भेजने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी जगह सैनिटाइजेशन करवाया जाए ,साथ ही डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए समय-समय पर छिड़काव किया जाए। साथ ही डेंगू से बचने के लिए लोगों से अपील कर जागरूक करने की भी बात कही। अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन एवं डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए छिड़काव करवाने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से ऋषिकेश से बाहर जाने वाले एवं ऋषिकेश में प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही साथ ही पुलिस प्रशासन को कड़ाई से लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कहा। ऋषिकेश स्थित सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में ओपीडी एवं अन्य सुविधाओं के लिए डॉक्टर की टीम एवं स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए कहा। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था रखें जिससे कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। बैठक मे उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर, नगर आयुक्त नरेंद्र कुमार, खाद्य पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर राकेश कुमार, उप निरीक्षक कुलदीप रावत, नगर निगम सफाई निरीक्षक सेमवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in