सोनम हत्याकांड के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन :शत्रुघ्न
सोनम हत्याकांड के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन :शत्रुघ्न

सोनम हत्याकांड के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन :शत्रुघ्न

मेदिनीनगर, 13 जून (हि.स.)। झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु व मंच के केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के पूर्व व प्रथम प्रमुख रेणु देवी ने शनिवार को संयुक्त रुप से रबदा अम्बेडकर टोला स्थित अपने आवास पर पाटन प्रखण्ड के मेराल ग्राम में सोनम हत्याकांड के अभियुक्तों को 45 दिन बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने व उल्टे आन्दोलनकारियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू किया है। भूख हड़ताल के क्रम में बेबिनार के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुये झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि पाटन के मेराल ग्राम में 45 दिन पूर्व किशोरवय की आदिवासी बालिका की क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्याकर फाँसी पर लटकाने वाले हत्यारों को आज तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करना घोर निंदनीय है। ,इस घटना में पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ आन्दोलनरत ग्रामीणों व राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर मेराल ग्राम में गत दिनों पुलिस ने गोली चलाकर नाकामी छिपाने का प्रयास किया था। मौके पर उपस्थित आरक्षी उपाधीक्षक श्रीसंदीप कुमार गुप्ता ने 24 घंटे के अन्दर हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ऐसा नहीं कर उल्टे आन्दोलनकारियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरु कर दिया जो निंदनीय है। शत्रु ने कहा कि मंच के द्वारा सोनम को न्याय दिलाने के लिए और आगे भी आन्दोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in