सोनम को हटाया, सिन्डोस्कर को बनाया नपा का प्रभारी सीएमओ

सोनम को हटाया, सिन्डोस्कर को बनाया नपा का प्रभारी सीएमओ

सोनम को हटाया, सिन्डोस्कर को बनाया नपा का प्रभारी सीएमओ गुना, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के काल में नगर पालिका की अहम भूमिका शहर की व्यवस्थाओं में रहती है, इन व्यवस्थाओं को नगर पालिका की आपसी गुटबाजी की चलते डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी सीएमओ सोनम जैन संभाल नहीं पा रही थीं। जिसको लेकर उनकी शिकायतें लगातार कलेक्टर और नगर पालिका के प्रशासक के पास पहुंच रही थीं, व्यवस्थाएं कहीं ज्यादा न बिगड़ जाएं, इसको देखते हुए कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने प्रभारी सीएमओ के पद से सोनम जैन को हटा दिया है। कलेक्टर ने मंगलवार को अपने एक आदेश में उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर आरबी सिन्डोस्कर को नगर पालिका का प्रभारी सीएमओ बनाया है। पूर्व में लगातार शिकायतों को लेकर तत्कालीन सीएमओ संजय श्रीवास्तव चर्चाओं में आकर विवादित हो गए थे। जिनको तत्कालीन कलेक्टर एवं प्रशासक भास्कर लाक्षाकार ने एक माह पूर्व प्रभारी सीएमओ पद से हटाकर डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन को प्रभारी सीएमओ बनाया था। इसके बाद भी वहां की व्यवस्थाएं सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही थीं। सूत्र बताते हैं कि इसी बीच कोरोना वायरस काल शुरू हो गया, लॉक डाउन के दौरान शहर की जनता को भोजन उपलब्ध हो और खाद्य सामग्री जरूरत मंद लोगों के पास पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी सोनम जैन ने नगर पालिका के कर्मचारी राकेश भार्गव को दी। दो-तीन दिन से मानस भवन में खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट बहुतायत सं या में पहुंचे, लेकिन यह सामग्री कहां और कब किसके यहां पहुंची। वहीं कलेक्टर के पास इस आशय की शिकायतें दो-तीन लोगों ने की हमने सामग्री दी लेकिन दान-दाताओं की सूची में हमारा नाम गायब है। इसको दिखवाया तो शिकायत सही निकली, इसकी मॉनीटरिंग सही न करने के मामले में सोनम जैन को दोषी पाया और उनको प्रभारी सीएमओ पद से हटाया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in