सोलन : शूलीनी मेले के चलते तीन दिन शहर में रहेगी धारा 144
सोलन : शूलीनी मेले के चलते तीन दिन शहर में रहेगी धारा 144

सोलन : शूलीनी मेले के चलते तीन दिन शहर में रहेगी धारा 144

सोलन, 19 जून ( हि. स.) । सोलन का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय माता शूलीनी मेले की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है । तीन दिन चलने वाले इस मेले में इस वर्ष जनता भाग नहीं ले सकेगी । प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है और आधे से ज्यादा शहर को पूरी तरह बंद करवाया गया है जो सुबह 11 से शाम 3 बजे तक रहेगा । पुजारी द्वारा माता की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी गई है और उसके उपरांत माता को पालकी में बैठाकर शहर के मार्ग से होते हुए उनकी बहन के घर यानी शहर के दूसरे माता के मंदिर में पहुंचाया जाएगा । कोविड - 19 के चलते शहर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता शूलिनी मेले में इस वर्ष आम जनता को शहर की सड़कों से दूर रखा गया है । इसके लिए धारा 144 लगा दी गई है और आधे से ज्यादा शहर को पूरी तरह सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक बंद रखने के आदेश दंडाधिकारी के.सी. चमन द्वारा जारी किए गए हैं। इस बीच हर वर्ष की भांति माता की पालकी को शहर भर में भ्रमण करवाया जाएगा और आखीर में पालकी माता की बहन के मंदिर में दो दिन के लिए रखी जायेगी । जिसे 21 तारीख को वापिस माता शूलिनी मंदिर में पहुंचाया जाएगा। इस सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन के मध्यम से लोगों को माता की पालकी के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। शहर में पुलिस व्यवस्था को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति माता के दर्शनों के चक्कर में सड़कों पर ना दिखाई दे और पालकी आने के समय दर्शनों के लिए भीड़ एकत्रित ना हो सके । शहर के मुख्य मार्गों को सैनिटाइजर का छिड़काव करके साफ किया जा रहा है । लेकिन सैनीटाइज करने वाले नगर परिषद कर्मियों द्वारा सड़कों पर कम और दुकानों के अंदर छिड़काव कर दिया गया। जिससे लोगों में खासी नाराजगी है । क्योंकि जिस क्षेत्र में माता की पालकी जानी नहीं है वहां इस प्रकार की कार्रवाई का कोई औचित्य ही नहीं है । अभी तक के इतने वर्षों में ऐसा पहला मौका है जब शूलिनी मेले को इस प्रकार गुप चुप तरीके से आयोजित किया जा रहा है । हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in