पिस्तौल दिखाकर व्यवसायी से लूट लिये एक लाख रुपए
शहर के पिस्ता घाट मोहल्ले में शुक्रवार को पिस्तौल की नोंक पर व्यवसायी से 1 लाख 2 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पांच नकाबपोश बदमाशों ने उनसे रुपये व अन्य कागजात लूट लिये। दशहत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुये भाग निकले। घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित थानों का चक्कर लगा रहे हैं। इधर पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मानकर जांच में जुट गयी है। दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर गांव निवासी शिवशंकर केवट बाजार समिति में नींबू के थोक विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि सुबह में बाइक पर सवार होकर बाजार समिति आ रहे थे। पिस्ताघाट के पास सुनसान रास्ते पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने
www.livehindustan.com Jan 24, 2019, 17:29 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »