जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर में 13  हजार नल का लक्ष्य
जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर में 13 हजार नल का लक्ष्य

जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर में 13 हजार नल का लक्ष्य

नाहन, 13 जून (हि. स.)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है जिसके तहत जहाँ जल स्रोत्रों को विकसित किया जा रहा है, वहीं हर घर में पानी को भी सुनिश्चित किता जाने का कार्यक्रम है। इसी के तहत हर घर जल सिरमौर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि हरेक घर में नल लगाया का सके और उस नल में पानी भी सुनिश्चित हो सके। सिरमौर जिला में पिछले वर्ष लगभग 15 हजार नल लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा कर लिया गया था। इस वर्ष भी पग्भग 13 हजार नल का लक्ष्य रखा गया है और विभाग इसके लिए कार्यरत है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग सिरमौर लगातार कार्य कर रहा है और आशा है कि जल्द ही इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य जल्द पुरे हो जायेंगे। अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति सिरमौर जे एस चौहान ने बताया कि जल शक्ति मिशन केंद्र सरकार का एक महत्तकांक्षी कार्यक्रम है और इसके तहत जिला में हर घर जल कार्यक्रम के तहत विभाग लगातार कार्य करने में लगा है व जल्द ही सभी लक्ष्य पुरे करके ग्रामीण क्षेत्रों में जल सुविधा दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in