सिंधी समाज का पार्टी को शुरू से पूर्ण समर्थन मिला: बिसेन
सिंधी समाज का पार्टी को शुरू से पूर्ण समर्थन मिला: बिसेन

सिंधी समाज का पार्टी को शुरू से पूर्ण समर्थन मिला: बिसेन

ग्वालियर, 28 जून (हि.स.)। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने रविवार को सिंधी समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि सिंधी समाज का हमको शुरू से पूर्ण साथ व समर्थन मिलता रहा है। हमारे पितृपुरुष लालकृष्ण आडवाणी जी भी सिंधी समाज से ही आते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उप-चुनाव में भी समाज का साथ पार्टी को मिलेगा। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि सिंधी समाज ने अपना समर्थन मुझे पहले के चुनाव में भी दिया था, पर वह मेरा व्यक्तिगत संबंध था पर अब मैं भाजपा में आ गया हूं और सिंधी समाज शुरू से ही भाजपा को समर्पित समाज रहा है। आशा करता हूं इस बार भी मुझे भरपूर समर्थन मिलेगा। जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे समाज को सांसद दिया, कई विधायक दिए एवं अब मुझे जिलाध्यक्ष बनाया। हम समाज के हमेशा ऋणी रहेंगे। अंत में समाज के सभी साथियों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का प्रण लिया। बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, अशोक पटसारिया, जीएल भोजवानी, पीतांबर लोकवानी, डॉ सी.पी. लाडकानी, लखन लाल, राजेश वाधवानी, दीपक पमनानी, दीपक जैसवानी, शैलेष माखीजानी, डॉ. दीपक माखीजानी, हितेश भोजवानी, विजय जयसिंघानी, राजेश जयसिंघानी, महेश खत्री, कपिल लुधियानी, संजय गाबरा, कमल पुरुषवानी, गिरधारीलाल चावला, मिथलेश गुरूवानी, संतोष अडवाणी, कनवर मंगलानी सहित सिंधी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे। भाजपा नेताओं सुनी मन की बात: सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री एवं विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर बिसेन, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से लाइव देखा और सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात रेडियो प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in