न्यू मेक्सिको  के एक सिख रेस्तरां 'इंडिया पैलेस' में तोड़-फोड़
न्यू मेक्सिको के एक सिख रेस्तरां 'इंडिया पैलेस' में तोड़-फोड़

न्यू मेक्सिको के एक सिख रेस्तरां 'इंडिया पैलेस' में तोड़-फोड़

लॉस एंजेल्स, 26 जून (हि.स.)। न्यू मेक्सिको के सेंटा फ़े नगर में एक सिख रेस्तरां 'इंडिया पैलेस' में श्वेत वर्ग के कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और रेस्तरांं की दीवारों पर दो लगी पेंटिंग पर रंग छिड़क घृणा भरे शब्दों में "आप अपने देश लौट जाएं" लिख कर चले गए । न्यू मेक्सिको में यह तीन दशक पुराना लोकप्रिय रेस्तरांं था, जहां भारतीय अमेरिकी लोगों के साथ अन्य समुदायों के लोग भी भारतीय व्यंजनो का आनंद लेते हैं। इस घटना की स्थानीय मेयर और गवर्नर मिशेल लजान ग्रिशम ने ट्वीट कर कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि प्रशासन उनके साथ है। इस तोड़फोड़ में क़रीब 75 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने घृणा अपराध का मामला दर्ज कर लिया है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। रेस्तरांं में 21 जून की रात में तोड़फोड़ हुई थी। रेस्तरां के मालिक सरदार बलजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें अगले दिन दोपहर बाद पता चला। यह वही रेस्तरांं है, जो पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीज़ों को निशुल्क ब्रेक फ़ास्ट और लंच वितरित करने में जुटा हुआ था। इस घटना पर भारतीय अमेरिकी समुदाय इतना द्रवित हुआ कि उन्होंने ऑनलाइन घटना की जानकारी देते हुए लोगों से मदद की अपील की। मात्र दस घंटे में 40 लाख रुपये एकत्र हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/ललित बंसल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in