सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखी दिल छू लेने वाली कविता
सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखी दिल छू लेने वाली कविता

सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखी दिल छू लेने वाली कविता

सुरभि सिन्हा फिल्म 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी है। यह कविता उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखी है। हालांकि उन्होंने इस कविता में सुशांत का नाम नहीं लिखा है। सोशल मीडिया पर इस कविता को काफी पसंद किया जा रहा है। सिद्धांत ने अपनी इस कविता को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-'जब तुम थे, हम कुछ नहीं थे, अब हम हैं, तो तुम नहीं, सोचा था...मिलकर भोजपुरी में बतियाएंगे तुमसे गुरु... बलिया से पटना इतना भी दूर नहीं।' सिद्धांत द्वारा लिखी गई ये कविता हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। सिद्धांत ने इसमें सुशांत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इस कविता में उन्होंने पटना और बलिया इन दो जगहों का नाम लिया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पटना के थे, जबकि सिद्धांत उत्तर प्रदेश के बलिया के है। सिद्धांत ने इससे पहले सुशांत के निधन पर दुख व्यक्त किया था और एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था-'ये फोटो बहुत खास है, सोचा था कि फिर कभी जब मिलेंगे तो दिखाऊंगा और पूछूंगा कि आपको याद है? मैं वही लड़का हूं। यहीं से मेरा सफर शुरू हुआ था और आप उसमें हमेशा रहेंगे भाई।' अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी वहां पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में सुशांत के परिजनों के अलावा अभिनेत्री कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, मुकेश छाबड़ा, रिया चक्रवर्ती, रणवीर शौरी, राजकुमार राव, निर्माता दिनेश विजान, जैकी भगनानी, रणदीप हुड्डा, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे। उनके निधन से बॉलीवुड और उनके सभी चाहने वाले अब तक सदमे में है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in