यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में श्वेता व इंटर के गौरव ने बलिया टॉप किया
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में श्वेता व इंटर के गौरव ने बलिया टॉप किया

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में श्वेता व इंटर के गौरव ने बलिया टॉप किया

बलिया, 27 जून (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षाफल का इंतजार शनिवार को खत्म हुआ। यहां हाईस्कूल में श्वेता ने व इंटर में गौरव तिवारी ने बाजी मारी है।यूपी बोर्ड के रिजल्ट का जिले के परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ, सफलता पाने वालों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में जीएसएचएस स्कूल भीमपुरा नम्बर एक की श्वेता ने 550 अंकों के साथ जिले में टॉप किया। जबकि तिलेश्वरी देवी इंटर कॉलेज गौरापतोई के विवेक कुमार मौर्या ने 548 अंकों के साथ द्वितीय व स्वामी सहजानंद हाईस्कूल गोविंदपुर भरौली की संजना कुमारी ने 547 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जगदीश गर्ल्स हाई स्कूल बभनौली के गौरव तिवारी ने 438 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लीलावती देवी इंटर कालेज बाहरपुर की पूनम ने 432 अंक प्राप्त कर दूसरा व मां भवानी एवी पकड़ी की अंकिता ने 430 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर जगह बनायी है। इंटर में टॉप टेन में छह लड़कियां हैं। जबकि हाईस्कूल में पहले दस में चार लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं जिले का कुल रिजल्ट देखें तो हाईस्कूल में 75.64 प्रतिशत मेधावियों ने परचम लहराया है। रिजल्ट घोषित होते ही पास हुए मेधावियों के घरों व उनके विद्यालयों में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने जिले में अच्छी तादात में छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बच्चों के परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत ही सफलता का आधार है। उधर, हाईस्कूल में टॉप फाइव में विद्यालय के दो बच्चों के आने पर स्वामी सहजानंद विद्यालय गोविंदपुर भरौली के प्राचार्य प्रेमप्रकाश राय ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in