शिवराज ने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचकर किये भगवान वेंटकेश्वर के दर्शन
शिवराज ने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचकर किये भगवान वेंटकेश्वर के दर्शन

शिवराज ने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचकर किये भगवान वेंटकेश्वर के दर्शन

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और यहां भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें दर्शन के बाद रंगनायकुला मंडपम में वेदाशिर्वचनम दिया। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से मीडिया को दी। उन्होंने ट्वीट किया कि - "आज सपरिवार तिरुपति बालाजी मंदिर में सम्पूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी भगवान श्रीवेंकटेश्वर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। धरती के सभी जीवों के जीवन में सभी तरह के दु:ख-दर्द और कठिनाइयां समाप्त हों, ईश्वर से यही प्रार्थना की।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया और उसके बाद उन्होंने तिरुमला में नदनीराजनम मंडपम में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। फिर उन्होंने अखिलंदम में नारियल चढ़ाया और मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन की तरफ से अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने सीएम शिवराज को ‘तीर्थ प्रसादम’ और भगवान की लैमिनेटिड फोटो भेंट की। इस पर पर सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस समय एक तरफ पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सीमा पर उपजे चीन के साथ तनाव के बुरे दौर से गुजर रहा है। इसीलिए उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर से राष्ट्र को कोरोना के चंगुल से बचाने और भारत-चीन सीमा पर उपजे तनावों को खत्म करने की प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनके दोनों पुत्र भी थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in