शिवराज सिंह चौहान चुने गए विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद ग्रहण करेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ
शिवराज सिंह चौहान चुने गए विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद ग्रहण करेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

शिवराज सिंह चौहान चुने गए विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद ग्रहण करेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

शिवराज सिंह चौहान चुने गए विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद ग्रहण करेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ भोपाल, 23 मार्च (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से भाजपा विधायकों ने प्रदेश की राजधानी स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय दीनदयाल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता चुन लिया है । पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव विधानसभा के नेता के लिए रखा, जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा और गोपीलाल जाटव, समर्थन के लिए सामने आए, फिर सभी ने अपनी ओर से अनुमोदित कर अपना विधायक दल का नेता उन्हें चुना है । इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि मैं आज रात से ही मुख्यमंत्री पद की शपद ग्रहण करने के बाद वल्लभ भवन में जाकर बैठ जाऊंगा। हमारे सामने कोरोना वायरस की एक बड़ी चुनौती है, इससे हम सभी को मिलकर लड़ना है, इसलिए आज रात से ही प्रदेश के विकास एवं समस्याओं को दूर करने के लिए काम शुरू कर देना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और आप सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसके लिए मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जारी.... हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in