कमांडर सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया नमन
कमांडर सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया नमन

कमांडर सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। युद्धकौशल के लिए मशहूर, भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णिम दस्तखत करने वाले सबसे ज्यादा चर्चित और कुशल सैनिक कमांडर सैम मानेकशॉ की आज शनिवार को 12वीं पुण्यतिथि है। इनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का जन्म हुआ था। कमांडर सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमांडर सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर देशहित में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलिन दी है। उन्होंंने ट्वीट कर कहा ‘राष्ट्रीयता की जीवंतता और अप्रतिम बहादुरी के प्रतीक, फील्ड मार्शल #SamManekshaw की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोट-कोटि नमन! 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के 90,000 से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करवाकर भारत को विजय की सौगात देने वाले नायक के रूप में आपको सदैव याद किया जायेगा। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कमांडर सैम मानेकशॉ के साहस को सलाम करते हुए कहा ‘सात गोलियां लगने के बाद डॉक्टर के पूछने पर कि तुम्हें क्या हुआ है? के जवाब में 'मुझे खच्चर ने लात मारी है' कहने का साहस #SamManekshaw जैसे वीर में ही हो सकता है। आपकी बहादुरी,बेबाकी और जिंदादिली के कारनामे सदैव युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा ‘भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष, फील्ड मार्शल की रैंक पाने वाले भारतीय सेना के पहले अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें नमन करते हुए कहा ‘भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष, जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की...सैम मानेकशॉ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन’। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in