धोवी घाट से निकल रहे गंदे पानी को लेकर शिव सैनिकों ने एम.ई.एस विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
धोवी घाट से निकल रहे गंदे पानी को लेकर शिव सैनिकों ने एम.ई.एस विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

धोवी घाट से निकल रहे गंदे पानी को लेकर शिव सैनिकों ने एम.ई.एस विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

उधमपुर, 13 जून (हि.स.)। उधमपुर शिव सेना (बाला साहेब ठाकरे) की इकाई ने जिला प्रधान संजीव कुमार (बॉबी)की अध्यक्षता में एम.एच चैक पर एम.ई.एस विभाग द्वारा बनाई गई नाली बंद होने से सडक पर बह रहे गंदे पानी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संजीव कुमार ने बताया कि एम.ई.एस विभाग द्वारा बंद की हुई नाली का निरीक्षण किया और पाया की नाली बंद होने के कारण सेना अस्पताल के धोवी घाट का गंदा पानी जिसमें कई तरह का बैक्टेरिया है, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के कपड़े धोने के बाद यह सारा पानी एम.एच रोड़ पर जा रहा है। इससे यह वैक्टेरिया बस्तियों के घरों तक दाखिल हो रहा है जबकि सेना अस्पताल जाने वाले मरीज व अन्य लोग जब इस सडक से गुजरते हैं तो गंदे पानी के छींटे उन लोगों के कपड़ों व मुंह पर पड़ते हैं। वैसे तो अब कोरोना काल चल रहा है और हर मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है लेकिन यहां इस मोहल्ले में उलटा एम.एच. के धोवी घाट का गंदा पानी एम.एच. रोड पर छोड़ा गया है, जिसमें कई बीमारियों फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं संजीव ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन इसका संज्ञान लेते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करे और इस बंद पड़ी नाली को खुलवाए ताकि बीमारियों का फैलना रोका जा सके। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाली को ठीक नहीं किया गया तो शिव सेना उग्र प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर अश्विनी प्रभाकर, रमेश वर्मा, डीसी शर्मा, सतपाल व स्थानीय मोहल्लावासी मुकेश कुमार, संजय, प्रदीप, मक्खन, मंगल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in