शास्त्री शाह ने कहा, मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों को एकजुट किया
शास्त्री शाह ने कहा, मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों को एकजुट किया

शास्त्री शाह ने कहा, मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों को एकजुट किया

कोलकाता, 09 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के जरिए विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की दूरदर्शिता और लोकप्रियता से की है। उन्होंने कहा कि शास्त्रीजी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए स्वअनुशासित और एकजुट कर दिया। शाह ने कहा कि पहले महामारी में सरकार लड़ती थी लेकिन मोदी जी ने जनता को ऐसा तैयार किया कि मोदी सरकार लड़ रही हैं। राज्य सरकार लड़ रही है। देश की 130 करोड़ जनता लड़ रही है। जनता कर्फ्यू पर लोगों ने आश्चर्य किया था, लेकिन ऐसा हुआ। शास्त्री जी के बाद पहली बार देखा था कि जनता किसी नेता के आह्वान पर एक साथ आई। पूरा देश एक मन से कोरोना से लड़ने को तैयार है। विकसित देश भी देखने आते हैं कि भारत कैसे कोरोनो से लड़ रहा है। देश की 130 करोड़ की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान के साथ खड़ी है। एक लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज में कई योजनाओं की घोषणा की, ताकि लोगों को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in