सलाहकार शर्मा ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हेतु जेके बोस की प्रशंसा की
सलाहकार शर्मा ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हेतु जेके बोस की प्रशंसा की

सलाहकार शर्मा ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हेतु जेके बोस की प्रशंसा की

श्रीनगर 28 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए जेके बोस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान भरपुर चुनौतियों भरे समय को हरा कर जेके बोस ने बहुत बडा कार्य किया है। चुंकि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणामों उपरांत विद्यार्थियों और उनके माता पिता को खुषी प्रदान की है । स्लाहकार ने कहा कि आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है जोकि विद्यार्थियों और उनके माता पिता द्वारा की गई मेहनत का फल मिला है। अतिरिक्त फेल या पास सफलता एवं विफलता पर दुनिया का अंत निर्भर नही होता। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के माता पिता से परिणाम उपरांत समर्थन देने हेतु निवेदन किया। स्कूल शिक्षा विभाग एवं छात्रों तथा जेकेबीओएसई को सलाहकार ने मुबारकबाद दी कि कोविड 19 के चलते यह सबकी मिली जुली मेहनत का परिणाम है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in