जनता कर्फ्यू : कानपुर मण्डल में शंखनाद व थाली बजा लोगों ने किया समर्थन

जनता कर्फ्यू : कानपुर मण्डल में शंखनाद व थाली बजा लोगों ने किया समर्थन

जनता कर्फ्यू : कानपुर मण्डल में शंखनाद व थाली बजा लोगों ने किया समर्थन चिकित्सकों, सुरक्षा कर्मियों, निगम कर्मियों व पत्रकारों का जताया आभार कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। पूरे विश्व में महामारी बन चुका कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर रविवार को जनता ने खुद अपने को घरों पर कैद कर लिया। इस दौरान कानपुर मण्डल में देश सेवा में चिकित्सक, सुरक्षा कर्मी, निगम कर्मी सहित पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे। शाम जैसे ही पांच बजा तो फिर प्रधानमंत्री का आवाहन मकानों की छतों पर दिखाई दिया और लोगों ने शंखनाद शुरु कर दिया। इसके साथ ही महिलाएं व बच्चे थाली, ताली व घंटा बजाकर इस मुहिम का समर्थन किये और दिनभर जो अपनी जिम्मेदारियों पर लगे रहें उनका समर्थन किया। जनता के इस अभिवादन में दिनभर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे कर्मियों में खुशी का भाव दिखाई दिया। ओम शब्द के उच्चारण में जितनी शक्ति है उतनी ही शक्ति ध्वनि करने में है और वो ध्वनि अगर करोड़ों लोग एक साथ करते है तो कोई भी बीमारी उनको छू नहीं सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने के लिए रविवार शाम पांच बजे जनता से अपील करी कि सभी देशवासी अपने घरों में घंटा-घड़ियाल बजाकर ध्वनि करें, जिससे कोरोना से बचा जा सके। प्रधानमंत्री के इस आवाहन पर कानपुर के पांडु नगर में बने बाला जी धाम अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों लोगो ने घंटा घड़ियाल बजाकर कोरोना वायरस से लड़ने की एक मुहिम छेड़ दी। यहां की जनता ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए यह साबित कर दिया कि भारत देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ है और वो किसी भी कीमत पर कोरोना को यहां से भगाकर ही दम लेगी। काकादेव, कल्याणपुर, रावतपुर, सिविल लाइन, बिरहाना रोड, किदवई नगर, बर्रा, नौबस्ता, अर्मापुर, मसवानपुर, जवाहर नगर, बेनाझाबर आदि सभी जगहों पर पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने शंखनाद किया और ताली व थाली बजाकर देश सेवा में लगे लोगों का समर्थन किया। इसके साथ ही देर शाम लोग हवन पूजा करने की भी तैयारी में हैं। रावतपुर के सोनू गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री की मुहिम शत प्रतिशत सफल होगी और देश से कोरोना का खात्मा होगा। काकादेव के हरीश कटियार का कहना है कि जब देश के लोग एक साथ किसी भी मुहिम में आगे आएंगे तो कोई भी वायरस नहीं टिक पाएगा और हम लोग प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इसी तरह मण्डल के कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, इटावा जनपदों में भी जैसे ही घड़ी की सुई पांच पर पहुंची तो लोग अपने छत व घर के बाहर बर्तन के साथ नजर आये। लोग तालियां बजाए और बर्तन भी। लोगों के चेहरे पर एक खुशी थी कि आज वह देशसेवा में लगे लोगों के लिए बर्तन व तालियां बजाए। अकबरपुर की अंजली सचान का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील पर देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू रहा। प्रधानमंत्री की ही अपील पर हम लोग इस कर्फ्यू में भी जो लोग देशसेवा में लगे हैं उनके सम्मान के लिए ताली व बर्तन बजाकर अभिवादन किया है। इत्र नगरी कन्नौज के ओम चौबे का कहना है कि शंख से जो ध्वनि निकलती है उससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और सभी प्रकार के वायरस का खात्मा होता है। बताया कि शाम को शंखनाद कर हवन भी किया जाएगा जिससे वायरस से लोगों को बचाया जा सके। औरैया के दिलीप सक्सेना का कहना है कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक समय पर एक साथ देश खड़ा दिखाई दिया और देश हित में ऐसा होना भी चाहिये। पूरे कानपुर मण्डल में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आगे रहीं और खुशी-खुशी प्रधानमंत्री की अपील पर थालियां बजाती रहीं और इस दौरान उनकी भाव भंगिमा देखते ही बन रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in