शामली में रविवार को मिले 15 कोरोना एक्टिव मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
शामली में रविवार को मिले 15 कोरोना एक्टिव मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

शामली में रविवार को मिले 15 कोरोना एक्टिव मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

शामली, 21 जून (हि.स.)। सूर्य ग्रहण संपन्न के बाद जब कोरोना की जांच रिपोर्ट आई तो पिछले सभी रिकार्ड टूट गए। रविवार को अब तक एक दिन में रिकार्ड 15 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इस तरह जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। रविवार को कोरोना जांच की जो रिपोर्ट आई उसमें 15 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें सर्वाधिक छह कोरोना पॉजिटिव कैराना नगर के मोहल्ला अफगनान के हैं। एक परिवार के चार सदस्यों में दो भाई और उनकी दो बहनों के अलावा इसी मोहल्ले एक महिला तथा एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव में है। जबकि एक युवक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा के पूर्व प्रधान का पुत्र है। इधर, शामली शहर के मोहल्ला बरखंडी, माजरा रोड का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि शहर के शिव चौक पर क्लॉक शॉप कार्य करने वाला एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। झिंझाना में होटल शालीमार पर कार्य करने वाले दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि कस्बा कांधला के मोहल्ला मिर्दगान की जो महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, वह पिछले दिनों महाराष्ट्र के ठाणे से कांधला अपने घर आई थी। कांधला क्षेत्र के ही गांव खंद्रावली के एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जबकि शामली ब्लॉक क्षेत्र के गांव जंधेडी का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जबकि प्रशासन द्वारा संबंधित क्षेत्रों के सीलिंग तथा कोरोना पॉजिटिव के क्लोज कॉटेक्ट की सूची तैयार की जा रही है ताकि उनके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें। इससे पूर्व एक दिन में सर्वाधिक 13 कोरोना पॉजिटिव के गत 19 जून को मिले थे जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव केस 17 जून को मिले थे। इस तरह वर्तमान में जनपद में एक्टिव केस 46 हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रताप राठौर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in