शहीद भगतसिंह ब्रिगेड ने महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

shaheed-bhagat-singh-brigade-paid-tribute-to-mahatma-gandhi39s-death-anniversary-on-his-statue
shaheed-bhagat-singh-brigade-paid-tribute-to-mahatma-gandhi39s-death-anniversary-on-his-statue

रायगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)I महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने शनिवार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के प्रदेश युवा सचिव अमित साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम एक आजाद भारत में साँस लेते है, क्योंकि अंग्रेजो से 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिली थी। और देश को आजाद कराने के लिए न जाने कितने ही लोगों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया था। देश की आजादी में लड़ने वाले खासकर दो अलग अलग विचार धाराओं में बटे हुए थे। जिनमे से एक तरफ तो वो लोग थे जो की आजादी को अपने ताकत के दम पर हासिल करना चाहते थे और वही दूसरी तरफ कुछ लोग थे जो स्वतंत्रता को शांति पूर्वक अहिंसा के दम पर हासिल करना चाहते थे। इन्ही अहिंसावदी लोगो में से राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहनदास करमचंद गाँधी जिन्हें की हम सब आम तोर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम से जानते है। गाँधी जी भारतीय इतिहास के वो व्यक्ति थे जिन्होंने देश हित के लिए अंतिम साँस तक लड़ाई की और उन्ही की तरह हजारो वीरो की वजह से हमारा देश 1947 में आजाद हो सका था । 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में महात्मा जी का जन्म हुआ। और उनके पिता जी का नाम करमचंद गाँधी और माॅ का नाम पुतलीबाई था। गांधी जी शिक्षाएॅ एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त्र करता है उन्होंने देश के साथ पूरे विश्व को सत्य , प्रेम व अहिंसा का मार्ग दिखाया, ऐसे महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इस मौकै पर शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के पदाधिकारी गणों ने 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी I शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल " गायत्री ", प्रदेश प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे, जिला रायगढ़ अध्यक्ष महिला ब्रिगेड की प्रियंका गुप्ता, खरसिया शाखा युवा अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित अन्य देश भक्त मौजूद थे I हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in