ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आठ व नौ जून को वर्चुअल रैलियां करेंगे शाह
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आठ व नौ जून को वर्चुअल रैलियां करेंगे शाह

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आठ व नौ जून को वर्चुअल रैलियां करेंगे शाह

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आठ और नौ जून को क्रमशः ओडिशा और पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा कोविड-19 महामारी के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सकी। इसलिए पार्टी ने अपने नेताओं को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनसभाओं को संबोधित करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में शाह समेत तमाम केंद्रीय नेता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। शाह आठ और नौ जून को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात और महाराष्ट्र में सभाओं को संबोधित करेंगे। हिंदुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in