चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव अचानक पहुंचे नोएडा, सोमवार को छह नये मामले आये सामने
चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव अचानक पहुंचे नोएडा, सोमवार को छह नये मामले आये सामने

चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव अचानक पहुंचे नोएडा, सोमवार को छह नये मामले आये सामने

चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव अचानक पहुंचे नोएडा, सोमवार को छह नये मामले आये सामने जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 32 अगले एक दो दिन में मुख्यमंत्री योगी के आने की अटकलें नोएडा, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित जिला गौतमबुद्धनगर में लगातार मरीजों की संंख्या बढ़ रही है। नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक होने पर राज्य सरकार ने राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे को नोएडा भेजा है। दुबे यहां पर स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसी बीच सोमवार शाम को एक और मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसके साथ सोमवार को अब तक छह नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी जिला गौतमबुद्धनगर डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि रविवार की सुबह ही पांच मामले सामने आए थे, शाम को फिर एक व्यक्ति की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है। यह सोमवार को छठा मामला है। इसके साथ ही नोएडा में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 32 हो गई। डॉ. भार्गव ने बताया कि एफ- 41 सेक्टर 27 नोएडा में रहने वाले व्यक्ति की वायरस से संक्रमित होेने की पुष्टि के बाद उसके मकान और आसपास के क्षेत्रों को निर्धारित मानकों के तहत आगामी 31 मार्च सुबह 10 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है। इसी बीच नोएडा की रिपोर्ट से चिन्तित राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे को नोएडा भेजा है। दुबे स्थानीय अधिकारियों के साथ बचाव को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। उम्मीद है कि लॉकडाउन को लेकर कुछ और कठोर निर्णय लिये जा सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक राज्य के प्रमुख सचिव दुबे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के अचानक नोएडा से आने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संभावना व्यक्त की जा रही कि एक दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नोएडा का दौरा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 71 मामले सामने आये हैं। इसके अकेले जिला गौतमबुद्धनगर में 32 है। जिनका ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स व सेक्टर 30 के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in