एसईसीएल क्षेत्र सिंघाली में जमीन धंसी, विधायक ने दिए जांच के निर्देश
एसईसीएल क्षेत्र सिंघाली में जमीन धंसी, विधायक ने दिए जांच के निर्देश

एसईसीएल क्षेत्र सिंघाली में जमीन धंसी, विधायक ने दिए जांच के निर्देश

कोरबा, 27 जुलाई (हि.स.)। एसईसीएल क्षेत्र सिंघाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की बंजर भूमि में सोमवार सुबह एकाएक जमीन धंस गई। इसकी खबर जैसे ही आम हुई ग्रामीणों का हुजूम मौके पर जमा हो गया। करीब 9 वर्गमीटर का हिस्सा जमींदोज हो गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वे सभी घटनास्थल पर पहुंचे और फिर जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी। दीपहर तक एसईसीएल व पुलिस के अधिकारी धंसान वाली जगह पर पहुंचे और धंसान वाली जमीन का बारीकी से मुआयना किया। विधायक पुरषोत्तम कंवर मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सिंघाली खदान के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को मौके पर तलब किया है। इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान धंसान वाली जगह पर पहुंच गए। बांकीमोंगरा थाना प्रभारी सुमन्त सोनवानी भी पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर जमे हुए है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए इलाके को सील करने की बात कही जा रही है। वहीं मौके पर सब एरिया मैनेजर जैसे ही पहुंचे ग्रामीण आग बबूला हो गए। उन्होंने सब एरिया मैनेजर पर हमले का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह घटना टल गई। एसईसीएल के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एसईसीएल के अधिकारियों को इस घटना का पूर्वाभास था। तीन दिन पहले एसईसीएल ने घटनास्थल का सर्वे कराया था। सर्वे के दौरान कर्मचारियों ने इस बात की आशंका जताई थी कि आने वाले दिनों में कभी भी लैंडफॉल हो सकता है। जिस जगह पर लैंडफॉल की घटना हुई है वहां से करीब 50 मीटर दूर इस फॉल का पॉइंट बताया जा रहा है। हालांकि उस जगह से 50 मीटर दूर जमीन क्यों धंसी इस बात ने एसईसीएल के माथे पर भी चिंता की लकीरे खींच दी है। कर्मी ने बताया कि सर्वे के बाद एसईसीएल को उन्होंने इसकी रिपोर्ट सौंप दी थी बावजूद अधिकारियों ने उदासीन रवैया अपनाते हुए इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और आज यह घटना सामने आ गई। कर्मचारी ने बताया कि एसईसीएल अब उस पूरे इलाके को सील करने की कोशिश में है। कर्मचारी बता रहे हैं इस बात की जमीन धंसने की आशंका अभी भी बनी हुई है। यह पूरा इलाका सिंघाली भूमिगत खदान के तहत आता है। कर्मचारियों को कहना है कि सब एरिया मैनेजर और विधायक के बीच वार्ता हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात हैं। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in