ऊर्जाधानी भू स्थापित कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल के सीजीएम कार्यालय दीपका का किया गया घेराव
ऊर्जाधानी भू स्थापित कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल के सीजीएम कार्यालय दीपका का किया गया घेराव

ऊर्जाधानी भू स्थापित कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल के सीजीएम कार्यालय दीपका का किया गया घेराव

कोरबा 22 जुलाई (हि.स.) । जिले के उर्जाधानी भू विस्थापित कल्याण समिति द्वारा पुनर्वास ग्राम गांधी नगर सिरकी खुर्द की समस्याओं को लेकर बुधवार को सीजीएम ऑफिस दीपका का घेराव कर दिया गया। सचिव प्रकाश कोर्राम का कहना है कि पिछले 5 सालों से सड़क बिजली पानी प्रदूषण व ग्राम के अन्य समस्याओं को लेकर पत्राचार किया जा रहा है। कई बार मांगपत्र पर समाधान करने के लिये आश्वसन एसईसीएल प्रबन्धन की ओर दिया जाता रहा है किंतु अपने अड़ियल रवैय्ये से निवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है और समस्याओं पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है । प्रकाश कोर्राम ने आगे कहा कि प्रबंधन हमेशा से ही पुनर्वास संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देने के बजाये टाल-मटोल और उदासीनता रवैय्या अपनाते रहा है। अपने इन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उनके द्वारा एसईसीएल सीएम कार्यालय दीपका एरिया का घेराव कर दिया गया। जिला प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो दीपका के नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने मौके पर जाकर वहां के लोगों को समझाइश दी कि इस समय धारा 144 पूरे छत्तीसगढ़ में लागू है साथ ही साथ 22 तारीख से 1 सप्ताह का लॉकडाउन भी शुरू हो गया है। अतः आप सब लोग नियम का पालन करते हुए अपने - अपने घर चले जाइए और जो भी वार्ता करना है वह 29 तारीख को की जाएगी। जब ग्रामीणों ने इस आश्वासन को लिखित में मांगा तो एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन दी गई तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लेते हुए सभा समाप्त की । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in