हमने जो-जो संकल्प लिया, उसे पूरा करके दिखायाः नितिन गडकरी
हमने जो-जो संकल्प लिया, उसे पूरा करके दिखायाः नितिन गडकरी

हमने जो-जो संकल्प लिया, उसे पूरा करके दिखायाः नितिन गडकरी

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। देश की सुरक्षा मजबूत है। चाइना का मुकाबला हम कितनी सक्षमता से कर रहे हैं, आप सभी देख रहे हैं। हमारे सुरक्षा बल रोजाना आतंकवादियों को मार रहे हैं। जिस धारा 370 को हटाने के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हमने जनसंघ की विचारधारा के अनुरूप धारा 370 को हटाकर इतिहास रच दिया। यह प्रावधान अस्थायी था, सब ये मानते थे कि इसे हटना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने वोटबैंक की राजनीति के चलते देश के हितों से समझौता किया। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कई रामभक्तों ने बलिदान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया और अब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। हमने जो जो कहा था, जो संकल्प लिये थे, जनता से जो-जो वादे किए थे, वो नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल में करके दिखा दिया। अब हमें देश को आगे ले जाना है, सुखी, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाना है। यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस रैली से प्रदेश के 50 हजार से अधिक बूथों पर फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन और नागरिक जुड़े। मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी नागपुर से जुड़े। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल उपस्थित थे। दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, थावरचन्द गेहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया जुड़े। वहीं भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंचासीन थे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर, पंकज जोशी सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ी चिंता यह थी कि देश में सुशासन कैसे आएगा, देश आधुनिक कैसे बनेगा, एक महाशक्ति कैसे बनेगा? इसके लिए कांग्रेस के पास बड़ा अवसर था। देश की जनता ने आजादी के बाद 70 सालों तक कांग्रेस पर विश्वास किया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, नेहरू जी से लेकर मनमोहनसिंह जी तक ने अनेक वादे किए। कई घोषणाएं की गईं, कई कार्यक्रम शुरू किए गए, लेकिन देश की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। देश में पहली बार जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने देश के विकास को दिशा दी। देश को सुखी और समृद्ध बनाने की नीति बनाई। उनके काफी समय बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर भाजपा को बहुमत मिला और सरकार बनी। बीते सालों में इस सरकार ने जो काम किया है, अगर उसे तुलनात्मक रूप से देखा जाये, तो मैं ये मानता हूं कि कांग्रेस ने जो काम 55 सालों में नहीं किया था, वो काम मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच सालों में करके दिखा दिया है। गडकरी ने कहा कि देश की आजादी के समय तीन ही राजनीतिक विचारधाराएं प्रचलन में थीं-समाजवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद। महात्मा गांधी कहते थे भारत गांवों में बसा है, इसलिए गांवों का विकास होना चाहिए, कुटीर उद्योगों का विकास होना चाहिए। लेकिन नेहरूजी ने रशियन मॉडल अपनाया, जिसमें हर चीज सरकार के हाथ में थी। कांग्रेस की विचारधारा विफल हो गई। साम्यवादी चीन तभी विकास कर पाया, जब उसने साम्यवाद को छोड़कर पूंजीवाद अपनाया। साम्यवाद भी असफल हो गया। पूंजीवादी व्यवस्था भी चल नहीं सकी। आज की परिस्थितियों में ये तीनों ही विचारधाराएं अप्रासंगिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का जो चिंतन दिया था कि हर गरीब को दो वक्त की रोटी कैसे मिले, हर परिवार को रहने के लिये मकान कैसे मिले, गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार कैसे मिले, विकास के लिए और देश को महाशक्ति बनाने के लिए साइंस-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जाए ? मोदी सरकार इसी चिंतन के लिए काम कर रही है जिसके केंद्र में गांव और गरीब हैं। गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक-एक चीज की योजना बनाई है। हमारे गांव कैसे होना चाहिए, सड़कें कैसी होना चाहिए, रेलमार्ग कैसे होना चाहिए, जलमार्ग, हवाई यातायात, पोर्ट और एयरपोर्ट कैसे होना चाहिए इन सब पर विचार किया है। हमारे नेता स्व. अटलजी ने नदियों को जोड़ने की बात कही थी, हमने उसके लिए भी योजना बनाई। हमारी सरकार मानती है कि अगर सिंचाई के लिए पानी होगा, तो गांवों का विकास होगा। इसलिए हम जल संवर्धन की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। देश के बंटवारे के बाद हमारे हिस्से में जो तीन नदियां आई थीं, उनका पानी भी बेकार बहकर पाकिस्तान जा रहा था और सरकार निर्णय नहीं ले पा रही थी। मोदी जी की सरकार बनने तक ऐसे 9 प्रोजेक्ट सालों से लटके हुए थे। हमारी सरकार ने इनमें से 7 प्रोजेक्ट पूरे कर दिये। जल्द ही इन तीनों नदियों का पानी हमारे राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि अब देश में मेट्रो ट्रेन और बुलेट ट्रेनों की बात हो रही है। दिल्ली से मुंबई तक 12 लेन वाला एक लाख करोड़ का एक्सप्रेस वे बन रहा है, जो पिछड़े क्षेत्रों के विकास का महामार्ग साबित होगा। हमने मानसरोवर तक रोड बना ली है। हमने चारों धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने का काम किया है और अब लोग किसी भी मौसम में चारों धाम की यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की जासकती थी। श्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में चंबल एक्सप्रेस वे के बारे में श्री नरेंद्रसिंह तोमर और श्री शिवराजसिंह चौहान ने कई बार चर्चा की है, मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार तीन महीनों में भूमि अधिग्रहण का काम कर ले, हम एक्सप्रेस वे का काम शुरू कर देंगे। गडकरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सारी दुनिया संकट में है। लेकिन इससे डरने से काम नहीं चलेगा। हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतना है। उन्होंने कहा कि वेक्सीन आ जाने के बाद कोरोना संकट समाप्त हो जाएगा, लेकिन तब तक हमें हिम्मत से लड़ना है। वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जिस धारा 370 को लेकर लोग असंभव मानते थे, उसे हटाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया है। उन्होंने बता दिया कि वे एक वैश्विक नेता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार ने पहल की और आज हजारों, करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान मिला। सीएए कानून बना, तीन तलाक के अभिशाप से मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ऐसे अनेक निर्णय है जिन्हें देखकर आज देश चमत्कृत है। श्री चौहान ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे समय में चुनौतियों को अवसर में कैसे बदला जाए यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई। नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने गरीब कल्याण का मंत्र देते हुए स्पष्ट कर दिया था कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। आज हमें गर्व है कि इन 6 वर्षों में उज्जवला, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं से गरीबों का उत्थान हुआ है। हिन्दूस्तान समाचार/राजू/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in