कन्नौज : जिला मुख्यालय पर आठ मरीज मिलने से तहसील से सरायमीरा तक इलाका सील
कन्नौज : जिला मुख्यालय पर आठ मरीज मिलने से तहसील से सरायमीरा तक इलाका सील

कन्नौज : जिला मुख्यालय पर आठ मरीज मिलने से तहसील से सरायमीरा तक इलाका सील

- जिले में लगातार तीसरे दिन मिले 13 मरीज पॉजिटिव कन्नौज, 13 जून (हि. स.)। जिले में एक ही दिन में 13 नए करोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद एक बार फिर जिले में फैल रहे संक्रमण ने लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। खास बात यह है कि अभी तक जहा इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे। वही, जिला मुख्यालय पर आज एक ही परिवार के छह लोगों के संक्रमित होने की खबर पर सराय मीरा से अंधा मोड़ तक का इलाका सील कर दिया गया। यह महज एक इलाका भर नहीं है। इस क्षेत्र में सदर तहसील, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन भी आते हैं। इलाके को सील करने की प्रक्रिया के दौर में दोनों तरफ की दुकानों को बंद करा दिया गया है, इलाके को पूरी तरह सेनेटाईज किया जा रहा है और लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित रूप से रहने की सलाह दी गयी है। जिले में आज एक साथ 13 मरीजों की पाजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से 10 अकेले कन्नौज विकास खंड के हैं। आठ मरीज कन्नौज शहर के हैं। पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। एक मरीज मोहल्ला देविन टोला का निवासी है जबकि दो गौरीशंकर रोड के हैं। इसके अलावा एक ग्राम तहसीपुर व एक तेरामल्लू का है। एक मरीज विशुनगढ़, एक तालग्राम और एक तिर्वा का है। लगातार चार दिन से कन्नौज जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते चार दिनों में 41 मरीज मिले हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 और कुल मरीजों की संख्या 144 हो गयी है। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया मे तैर रही पुन: लाक डाउन की अफवाह के बीच जब स्थानीय पुलिस सरायमीरा में दुकानें बंद करवाने पहुंची, तो लोग सकते में आ गए। चिमगोइयों का बाजार गर्म हो गया और मीडिया कर्मियों के फोन घनघनाने लगे, बमुश्किल लोगों को हॉट स्पॉट घोषित होने की असली वजह बताकर शांत किया जा सका। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in