आरा में उफनती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद करने में जुटी एसडीआरएफ की टीम
आरा में उफनती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद करने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

आरा में उफनती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद करने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

आरा,22 जून(हि. स.)। भोजपुर जिले में लगातार जारी भारी वर्षा और वर्षा के बीच उफनती गांगी नदी में चार दिन पहले पुल से गिरकर हुए एक युवक की मौत को ले एसडीआरएफ की टीम शनिवार को भी शव बरामद करने के प्रयासों में जुटी रही। तीन दिनों से निरंतर बिहार एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट के सहारे आरा गांगी नदी से ले भकुरा गांव तक के इलाके तक उफनती नदी में पुल से गिरे युवक का शव तलाश रही है, बावजूद इसके अबतक एसडीआरएफ की टीम को शव बरामद करने में सफलता नही मिल सकी है। बता दें कि शुक्रवार की रात पत्नी से हुए विवाद के बाद आरा नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज के रहने वाले रामजी यादव के बेटे कुश यादव ने गांगी पुल की रेलिंग पर उफनती नदी में छलांग लगा दी थी। करीब पचास फीट की उंचाई से उफनती नदी में गिरने के बाद युवक का पता नहीं चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम शनिवार को भी भारी वर्षा के बीच युवक का शव खोजने में जुटी हुई थी। काफी कोशिशों के बावजूद अब तक युवक का शव बरामद नहीं होने से परिजनों में के बीच कोहराम मचा हुआ है। भोजपुर पुलिस की टीम भी युवक के शव बरामद करने के एसडीआरएफ के प्रयासों में सहयोग कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in