तिरुपति चीनी मिल  पाँच अप्रैल तक चलाने के लिए किसानों ने एसडीएम से लगाई गुहार
तिरुपति चीनी मिल पाँच अप्रैल तक चलाने के लिए किसानों ने एसडीएम से लगाई गुहार

तिरुपति चीनी मिल पाँच अप्रैल तक चलाने के लिए किसानों ने एसडीएम से लगाई गुहार

तिरुपति चीनी मिल पाँच अप्रैल तक चलाने के लिए किसानों ने लगाई गुहार बगहा,27मार्च (हि.स.)। बगहा की तिरुपति चीनी मिल में 28 मार्च से पेराई सत्र बन्द करने की घोषणा पर किसानों में खलबली मच गई है।किसानों ने अनुमण्डल पदाधिकारी से हस्तक्षेप करके इसे पाँच अप्रैल तक चलाने की गुहार लगायी है।किसान छोटे श्रीवास्तव, शैलेश कुमार आदि ने कहा कि बेमौसम बारिश के चलते किसानों की बहुत सी फसल बर्बाद हो चुकी है और बीच में कोरोना जैसी महामारी आ गई, जिससे किसानों के गन्ने की फसल की आपूर्ति नहीं हो पायी है।इस बीच बगहा चीनी मिल के प्रबंधन ने 28 मार्च को मिल बंद करने का एलान कर दिया है। 28 मार्च को मिल बंद होने पर बहुत से किसानों का गन्ना खेतोंं में रह जाएगा और किसान बर्बाद हो जाएंगे।किसानों के दुःख दर्द को देखते हुए 5अप्रैल तक मिल चलाने का आदेश देने के लिए बगहा अनुमण्डल पदाधिकारी विशाल राज से हम सभी गुहार लगा रहें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in