प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध में कोरोना की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध में कोरोना की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध में कोरोना की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ, 16 जून (हि.स.)। प्रयागराज के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनके गनर में एक दिन पहले ही कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पूर्व एसएसपी स्वयं को कोरोना संदिग्ध मानते हुए प्रयागराज के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल में भर्ती हो गये थे। निवर्तमान एसएसपी को कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी सैंपलिंग की थी। जांच के बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज में कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिले। नोडल डाक्टर ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की है। प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी को कोरोना पाॅजिटिव मिलते ही पुलिस और प्रशासन विभाग में हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार के प्रयागराज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वाथ्य विभाग की टीम निवर्तमान एसएसपी और उनके गनर के संपर्क में आने वालों की अब जांच करेगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात ही प्रयागराज के एसएसपी के पद से सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला कर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया था। उनकी जगह पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को अब प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। हालांकि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के स्थानान्तरण का प्रयागराज में काफी विरोध हो रहा है। विपक्ष और छात्र नेताओं का आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली का राजफाश करने के कारण अनिरुद्ध पंकज को हटाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in