इंदौर में कर्फ्यू के बीच शनिवार से लागू होगा ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला
इंदौर में कर्फ्यू के बीच शनिवार से लागू होगा ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला

इंदौर में कर्फ्यू के बीच शनिवार से लागू होगा ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला

इंदौर में कर्फ्यू के बीच शनिवार से लागू होगा ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला इंदौर, 27 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है। इनमें से एक की मौत भी चुकी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में दो दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदी और परिवहन के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसी बीच कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कर्फ्यू के दौरान दी जा रही छूट में ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। शनिवार, 28 मार्च से शहर में इस फॉर्मूले का पालन कराया जाएगा। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और आम जनता को असुविधा भी न हो, इसके लिये जिला प्रशासन ने पूर्व में जारी आदेश में परिवर्तन किया गया है। शहर के नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से ऑड-इवन और क्लोज फॉर्मूला लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह फॉर्मूला शनिवार, 28 मार्च से प्रभावशील होगा, जिसके तहत पहले दिन सडक़ों पर ऑड नम्बर की गाड़ी व 29 तारीख को इवन नम्बर की गाडिय़ों को बाहर निकलने की अनुमति रहेगी। वहीं, 30 तारीख को क्लोज फार्मूले के तहत वाहनों का संचालन पूरी तर बंद कर दिया जाएगा। इसी के साथ सभी प्रकार के वाहन चालकों को अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में कर्फ्यू लागू है, लेकिन इस दौरान दी गई छूट में शहर के नागरिकों को दो और चार पहिया वाहनों से जरूरत का सामान खरीदने के लिये ऑड इवन फार्मूले का पालन करना होगा। यह व्यवस्था आगामी 14 मार्च तक लागू रहेगी। इनमें एक दिन ऑड नम्बर के वाहन सडक़ पर संचालित होंगे, जबकि दूसरे दिन इवन नम्बर के और तीसरे दिन वाहनों का संचालन पूर्णत: रहेगा। यह क्रम 14 अप्रैल तक चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in