सतपाल महाराज के 5 परिजन एम्स से डिस्चार्ज, महाराज दम्पति रहेंगे भर्ती
सतपाल महाराज के 5 परिजन एम्स से डिस्चार्ज, महाराज दम्पति रहेंगे भर्ती

सतपाल महाराज के 5 परिजन एम्स से डिस्चार्ज, महाराज दम्पति रहेंगे भर्ती

दधिबल यादव देहरादून, 01 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पांच सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही उन्हें गृह एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। बताया गया कि ये सभी सदस्य एसिम्टमेटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) थे। लिहाजा केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि महाराज दम्पति एम्स में ही भर्ती रहेंगे। एम्स संस्थान की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन) प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार को सूबे के काबीना मंंत्री, उनकी पत्नी समेत सात पारिवारिक सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। जहां सभी सदस्यों की विस्तृत जांच की गई। उन्होंने बताया कि परिवार के उक्त सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही उन्हें गृह एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि यह सभी सदस्य ए-सिम्टमैटिक हैं, लिहाजा ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत गृह एकांतवास में रखा जा सकता है। लिहाजा उनके व्यक्तिगत आग्रह पर उन्हें (महाराज के दोनों पुत्रों, बहुओं और एक बच्चे को) अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तथा गृह एकांतवास में रहने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि काबीना मंत्री के पारिवारिक जनों ने घर में एकांतवास में रहने की बेहतर व सुविधाजनक वातावरण की बात कही थी, लिहाजा उनके आग्रह पर सरकार की गाइड लाइन के तहत पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सतपाल महाराज के कांटेक्ट में आए लोगों के सैम्पल लेने का काम शुरू देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सतपाल महाराज की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के फलस्वरूप उत्तराखंड शासन से कैबिनेट बैठक (शुक्रवार) के दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बैठक में शामिल हुए गण्यमान्य व्यक्तियों/कार्मिकों की सूची प्राप्त हुई है, जिनमें सभी के सैम्पल लिये गये हैं तथा उनके अन्य व्यक्तियों से मिलने की जानकारी भी प्राप्त की जा रही। इससे सभी संक्रमित व्यक्तियों को चिह्नित कर कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को एकांतवास किया जा रहा है। नैनीताल कल ही रेड जोन घोषित हुआ है, इसलिए वहां से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत एकांतवास किया जाने अथवा गृह एकांतवास किया जाने का निर्णय राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत मानक प्रचालन कार्यविधि के अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। कैबिनेट बैठक में शामिल मंत्री गृह एकांतवास में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में शामिल रहे मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने आज खुद को गृह एकांतवास में कर लिया है। हालांकि उस दिन कैबिनेट बैठक में डा. अरविंद पांडेय और यशपाल आर्य बैठक में शामिल नहीं हुए थे, लिहाजा ये दोनों लोग गृह एकांतवास में नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in