सतना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, बुरहानपुर में बारिश से ढहा मकान
सतना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, बुरहानपुर में बारिश से ढहा मकान

सतना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, बुरहानपुर में बारिश से ढहा मकान

सतना/बुरहानपुर, 13 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बुरहानपुर जिले में हुई जोरदार बारिश से लालबाग थाना में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें तीन लोग दबकर घायल हो गए। दोनों ही मामलों को पुलिस ने जांच में लिया है। अमदरा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम बुढार में शनिवार शाम को अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चराने गए 24 वर्षीय अक्षय कुमार की मौत हो गई। वहीं, ग्राम के दो अन्य लोगों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं और मामले की जांच में जुट गई है। इधर, बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम गव्हाना में एक कच्चा मकान भरभराकर छह गया। बताया गया है कि मकान में रहने वाले तीन लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों के नाम संतोष बेलदार, उसकी पत्नी कविता बेलदार और पुत्री ललिता बताया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in