आप सांसद संजय सिंह ने उप-राज्यपाल के फैसले का किया विरोध
आप सांसद संजय सिंह ने उप-राज्यपाल के फैसले का किया विरोध

आप सांसद संजय सिंह ने उप-राज्यपाल के फैसले का किया विरोध

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों या स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस क्वारंटीन सेंटर पर आवश्यक रूप से रखे जाने के उप-राज्यपाल के फैसले पर दिल्ली की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। उप-राज्यपाल अनिल बैजल के इस फैसले का आम आदमी पार्टी जोर शोर से विरोध कर रही है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस मसले पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में ठीक हो सकते हैं, उनको 47 डिग्री की तपती गर्मी में रेल कोच में सरकार क्यों रखना चाहती है। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का ऐसा रवैया ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने एक आदेश में कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं, उन्हें हर हाल में 5 दिनों तक सरकारी क्वारंटीन फैसिलिटी में रहना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in