संजय कुमार ने घर में मशरूम उत्पादन कर आर्थिक रूप से हुए सशक्त, बने युवाओं के रोल मॉडल
संजय कुमार ने घर में मशरूम उत्पादन कर आर्थिक रूप से हुए सशक्त, बने युवाओं के रोल मॉडल

संजय कुमार ने घर में मशरूम उत्पादन कर आर्थिक रूप से हुए सशक्त, बने युवाओं के रोल मॉडल

रांची, 25 जून (हि.स.) । रांची के संजय कुमार पिछले 25 वर्षों से अपने घर पर मशरूम की खेती कर रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने कई जानकारी और नई तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करके मशरूम के बीज का भी उत्पादन शुरू कर दिया है। संक्रमण के मौजूदा हालात में युवाओं के समक्ष कहीं ना कहीं रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में संजय कुमार काम की तलाश में भटक रहे उन युवाओं को भी संदेश देते हैं कि वे मशरूम की खेती से जुड़े और नौकरी की तलाश में भटकना बंद कर दें। संजय कुमार अपने इलाके में युवाओं के बीच कमाई के सिलसिले में रोल मॉडल भी बनते जा रहे हैं। हाल में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके शंकर कुमार भी इनसे प्रेरणा लेते हुए मशरूम की खेती में जुड़ गए हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं । वहीं संजय के पड़ोसी उपेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मशरूम की खेती से वह अपने घर परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर रहे हैं। इस बात से सभी अवगत हैं। महज एक या दो कमरे से मशरूम की खेती शुरू की जा सकती है, इस वजह से युवा वर्ग तो इससे जुड़ ही सकते हैं, उन महिलाओं के लिए भी यह कमाई का अच्छा साधन है जो घर में ही कुछ करना चाहती हैं। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in