बाजार से गायब हुआ सैनिटाइजर, विधायक ने ऐच्छिक कोष का खोला पिटारा पिटारा
बाजार से गायब हुआ सैनिटाइजर, विधायक ने ऐच्छिक कोष का खोला पिटारा पिटारा

बाजार से गायब हुआ सैनिटाइजर, विधायक ने ऐच्छिक कोष का खोला पिटारा पिटारा

बाजार से गायब हुआ सैनिटाइजर, विधायक ने ऐच्छिक कोष का खोला पिटारा बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं। आपूर्ति के मुकाबले अचानक अधिक अप्रत्याशित मांग के कारण दस रुपया वाला मास्क 30 रुपया में और 20 रुपया वाला मास्क 70 रुपया में बाजार में बिक रहा है। सैनिटाइजर आउट ऑफ मार्केट हो चुका है। जिले की किसी भी दुकान में सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। कोरोना वायरस के संभावित खतरा के कारण यह बाजार में नहीं मिल रहा है। बाजार में सैनिटाइजर नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। कोरोना वायरस से पहले बाजार में सैनिटाइजर उपलब्ध था। लेकिन एकाएक बढ़ी मांग के कारण अब लोगों को सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है। हालांकि दवा दुकानदारों ने पर्याप्त संख्या में सैनिटाइजर मंगाना शुरू कर दिया है। लेकिन लोगों के बीच इसकी डिमांड बढ़ी हुई है, इससे लोग परेशान होने लगे हैं । सैनिटाइजर नहीं मिलने के कारण डिटॉल और लाइफबॉय साबुन की बिक्री काफी बढ़ गई है तथा कुछ जगहों पर यह ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इधर, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन देने के बाद बछवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक सह मंत्री रामदेव राय ने अस्पतालों में कोरोना जांच एवं सतर्कता सामग्री के लिए ऐच्छिक कोष से दो लाख रुपए दिए हैंं। आवश्यकता पड़ने पर यह राशि बढ़ाई जा सकती है। इस राशि से बाॅडी स्कैनर, थर्मोमीटर गन, सैनिटाइजर एवं मास्क खरीद कर बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने डीएम तथा जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक श्री राय ने बताया कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए बेगूसराय जिलाधिकारी से बात कर अपने ऐच्छिक कोष से बाॅडी स्कैनर, थर्मोमीटर गण संख्या, सैनिटाइजर एवं मास्क आदि अतिशीघ्र खरीदने के लिए दो लाख रुपये की अनुशंसा की गयी है। इन आवश्यक सामानों की अविलंब खरीद कर बछवाड़ा, मंसूरचक, भगवानपुर प्रखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करा कर आम-आवाम जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाए। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार अपने ऐच्छिक कोष से राशि लेकर खर्च करने के लिए जिला प्रशासन को कहा गया है। बता दें कि बेगूसराय जिला में कांग्रेस के दो विधायक हैं, बछवाड़ा से रामदेव राय एवं बेगूसराय नगर से अमिता भूषण। सोमवार को दोनों विधायकों ने कोरोना के कहर को देखते हुए एक-एक माह का अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in