Samples are being taken from the market and poultry form for bird flu
Samples are being taken from the market and poultry form for bird flu

बर्ड फ्लू को लेकर बाजार और पोल्ट्री फॉर्म से ले रहे हैं सैंपल

दंतेवाड़ा, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम बाजार और पोल्ट्री फॉर्म से सैंपल एकत्रित कर रही है। कड़कनाथ पालन और मुर्गी पालन केंद्रों में भी पशु चिकित्सा विभाग पहुंच रहा है। डॉ. अमरेश कुशवाह ने बताया कि अभी बर्ड फ्लू की एक भी शिकायत नहीं मिली है। हमारे विभाग द्वारा पहले से ही इसकी तैयारी की जा रही है। जगह-जगह मुर्गी फॉर्म में जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल को लेने के बाद इसे जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। उन्होंने कि बताया बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को सलाह दी जा रही है। मुर्गी फॉर्म में साफ सफाई रखने की हिदायत दी जा रही है। समय-समय पर मुर्गियों को दाना और दवाइयां देने की बात कही जा रही है। कोई भी शिकायत होने पर संबंधित पशु विभाग में संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in