संतों ने कोरोना की समाप्ति, कुम्भ मेला निर्विघ्न सम्पन्न कराने को की विशेष पूजा अर्चना
संतों ने कोरोना की समाप्ति, कुम्भ मेला निर्विघ्न सम्पन्न कराने को की विशेष पूजा अर्चना

संतों ने कोरोना की समाप्ति, कुम्भ मेला निर्विघ्न सम्पन्न कराने को की विशेष पूजा अर्चना

हरिद्वार, 21 जून (हि.स.)। सूर्यग्रहण के अवसर पर रविवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों ने कोरोना माहमारी के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पवित्र नील धारा गंगा में स्नान किया। अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री तथा जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के श्रीमहंत नारायण गिरि के नेतृत्व में ग्रहण काल में जूना अखाड़े में माया देवी मन्दिर तथा श्री आनन्द भैरव मन्दिर को बीती रात सूतक काल के कारण आरती के बाद बंद कर दिया गया था। ग्रहण के सूतक काल में अखाड़े में नागा संन्यासियों द्वारा विशेष पाठ किया गया। ग्रहण की समाप्ति पर श्रीमहंत हरिगिरि के नेतृत्व में नागा संन्यासी नील धारा स्थित भू-समाधि के निकट गंगा तट पर पहुंचे और देश व विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने तथा कुम्भ मेला 2021 निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न कराने की कामना को लेकर सिद्वपीठ माया देवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर में शाम को विशेष पूजा -अर्चना भी की गयी। इस मौके पर थानापति लाल भारती, थानापति नीलकंठ गिरि, थानापति परमानंद गिरि, थानापति रणधीर गिरि, आजाद गिरि, विवेकपुरी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in