सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी : कोरोना संक्रमित महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन से दिया बच्चे को जन्म
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी : कोरोना संक्रमित महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन से दिया बच्चे को जन्म

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी : कोरोना संक्रमित महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन से दिया बच्चे को जन्म

इटावा,08 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गंभीर स्थिति में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा बच्चे को जन्म दिया है तथा महिला एवं नवजात शिशु दोनों ठीक हैं। महिला को कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है तथा महिला एवं नवजात शिशु का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों तथा नवजात शिशु विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गंभीर रूप में भर्ती आगरा निवासी, लगभग 38 वर्षीय इस कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला का शुरूआत से ही कोविड-19 प्रोटोकाॅल को फाॅलो करते हुए इलाज किया गया। ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर गर्भवती महिला का सिजेरियन आपरेशन किया गया। आप्रेशन सफल रहा तथा महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वर्तमान में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत महिला एवं नवजात शिशु से उनके परिवार के अन्य सदस्य नहीं मिल सकते। इस सफल ऑपरेशन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्षा डा. कल्पना कुमारी और आप्रेशन करने वाले टीम के सदस्यों जिसमें डा. अमृता, डा. अनुराधा तथा ऐनेस्थिसिया विभाग से भाग लेने वाले डा. मनोज एवं डा. उस्मान तथा समस्त टीम को बधाई दी है। इस सम्बन्ध में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्षा डा. कल्पना कुमारी ने बताया कि आगरा निवासी एक गर्भवती महिला जिनकी उम्र लगभग 38 वर्ष है विश्वविद्यालय के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 5 जून को बेहद गंभीर अवस्था में भर्ती की गयीं। भर्ती के समय महिला की स्थित बेहद नाजुक थी तथा मरीज में खून की कमी के साथ ही अन्य दिक्कतें भी थी। जरूरी सभी जाॅचों जिसमें कोविड-19, अल्ट्रासाउन्ड तथा अन्य जाॅचे कराने के साथ ही इलाज शुरू कर दिया गया तथा 6 जून को गर्भवती महिला की कोविड-19 जाॅच पाॅजिटिव आने के बाद 7 जून को उनका सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। सफल सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। मां तथा बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in