वेतन न मिलने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

वेतन न मिलने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

वेतन न मिलने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल दो माह का वेतन मिलने पर तीन घंटे बाद काम पर लौटे कर्मी इटावा, 31 मार्च (हि.स.) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले तीन माह से पैसा न मिलने के कारण सैकड़ो सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप कर हड़ताल कर दी। तीन घंटे हड़ताल के बाद सफाई ठेकेदार ने दो महीने का वेतन सफाई कर्मियों के खाते में ट्रांसफर किया। तीन महीने से पैसा न मिलने के कारण यूनिवर्सिटी के सफाईकर्मी भुखमरी की कगार पर आ गये थे। जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी में सफाई ठेकेदार चौधरी शाबरीन फर्म के द्वारा पिछले तीन महीने का भुगतान सफाई कर्मियों को नहीं दिया गया था जिस कारण नाराज सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी सूचना मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबन्धन के द्वारा सफाई कर्मी ठेकेदार को डांटा गया जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा सफाईकर्मियों का भुगतान उनके बैंक खातो में पहुंचा दिया गया है। बताते चले कि उक्त सफाई ठेकेदार फर्म मेसर्स चौधरी शाबरीन पर सफाईकर्मियों के करोड़ो रूपये का ईपीएफ घोटाला करने का आरोप है। जिस कारण उक्त फर्म के ऊपर यूनिवर्सिटी प्रबन्धन की तरफ से थाना सैफई में मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in