दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची जनशताब्दी
देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। मामले की जानकारी पाकर विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ की चौकसी से बड़ा हादसा टल गया। करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रवाना किया गया। ट्रेन के सकुशल गुजर जाने के बाद सभी ने राहत की सास ली।बुधवार सुबह करीब सात बजे रुड़की रेलवे स्टेशन यात्रियों की भीड़ से पैक था। यात्री प्लेटफार्म नम्बर तीन पर देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी के अलावा अन्य ट्रेनों के इंतजार में खड़े थे। वहीं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जगत सिंह चौहान कांस्टेबल दिगम्बर सिंह नेगी और रविन्द्र
www.livehindustan.com Feb 18, 2019, 22:58 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »