चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को राजद ने दी श्रद्धांजलि
चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को राजद ने दी श्रद्धांजलि

चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को राजद ने दी श्रद्धांजलि

रांची, 18 जून (हि. स.)। झारखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारत -चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख़ की गलवान घाटी मे सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए झारखण्ड के बहादुर जवानों के लिए गुरुवार को दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का इस तरह से नुकसान होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सीमा विवाद पर जल्द से जल्द कोई कड़ा निर्णय लेना चाहिए नहीं तो इसी तरह से हमारे जवानों को नुकसान उठाते रहना होगा। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने कहा कि शहीद परिवारों के साथ पार्टी की पूरी संवेदना है और हर संभव मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम दास सिंह, राजेश यादव, गौरी शंकर यादव, कमलेश यादव, राजेश रौशन आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in