डीजल और पेट्रोल की बढ़ती दर के विरोध में राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
डीजल और पेट्रोल की बढ़ती दर के विरोध में राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

डीजल और पेट्रोल की बढ़ती दर के विरोध में राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

देवघर, 28 जून (हि. स.)। केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल और पैट्रोल के बढ़ती दर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। टॉवर चौक स्थित कार्यक्रम में मुख्यरूप से झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री और राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के अलावा दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।वहीं मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार हर मामले में विफल है। कोरोना जैसे संक्रमन वाले समय में मंहगाई का बढ़ना मतलब राज्य और देश की जनता के साथ अन्याय करना है । डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार इज़ाफ़ा होनें से हर सामग्री की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। जिससे राज्य और देश की जनता को मंहगाई का सामना करना पड़ रहा है । आम नागरिक की रोजी रोटी खत्म हो गयी है लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। पुतला दहन कार्यक्रम में देवनंदन झाँ,रंजन महथा,राजीव झा, पिंटू यादव,डमरू यादव,रितेश यादव,रामकृष्ण पासवान,राजेश मण्डल,राहुल सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील कुमार/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in