राजद ने तय किये विधान परिषद के प्रत्याशियों के नाम, घोषणा आज संभव
राजद ने तय किये विधान परिषद के प्रत्याशियों के नाम, घोषणा आज संभव

राजद ने तय किये विधान परिषद के प्रत्याशियों के नाम, घोषणा आज संभव

पटना ,23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने तीन उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं। सूत्रों के अनुसार राजद ने एक सीट अगड़ी जाति के उम्मीदवार को दिया है। दूसरी सीट अल्पसंख्यक और तीसरी एक सीट अति पिछड़ा उम्मीदवार को दिया है। खबर है कि बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरी सीट के लिए शिवहर जिले के मूल निवासी और मुंबई के कारोबारी फारूखी शेख को और तीसरी सीट के लिए पार्टी ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। चंद्रवंशी समेत तीनों पहली बार उम्मीदवार बनाये गये हैं।राजद मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि 24 जून को राजद उम्मीदवारों का नामांकन होगा। 80 विधायकों वाली विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद अपने संख्या बल के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनाव जीता सकता है।पार्टी के भीतर अब तक लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नाम के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन, तमाम कयासों से इतर पार्टी ने साधारण कार्यकर्ता और अन्य लोगों को उम्मीदवार बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in