आल इण्डिया स्तर पर रोडिज के फाइनल में पहुंची प्रयागराज की ऋतु पाण्डेय
आल इण्डिया स्तर पर रोडिज के फाइनल में पहुंची प्रयागराज की ऋतु पाण्डेय

आल इण्डिया स्तर पर रोडिज के फाइनल में पहुंची प्रयागराज की ऋतु पाण्डेय

प्रयागराज, 16 जून (हि.स)। प्रयागराज की एक बेटी ने शहर का नाम एक फिर से रोशन कर दिया है। म्योराबाद के राजीव कुमार पाण्डेय को बेटी ऋतु पाण्डेय ने एमटीवी पर चल रहे ऑनलाइन रोडिज लाइव आडिशन के फाइनल में पहुंच गयी है। ऑल इण्डिया के 14 खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता सोमवार को हुई थी, जिसमें सात ने प्रतियोगिओं ने बाजी मारी है। जिसमें प्रयागराज की ऋतु पाण्डेय भी शामिल है। वह अब फाइनल में पहुंच गयी है। एमटीवी चैनल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान ऋतु के पक्ष में सबसे अधिक वोट भी पब्लिक ने दिया था। ऋतु पाण्डेय ने इविवि से बीएससी, बीएड किया है। वह बचपन से ही प्रतिभाशाली थी। फाइनल में जीतने के लिये एमटीवी पर चल रहे रोडिज आनलाइन आडिशन फेसबुक पर आज से करें वोट ऋतु ने बताया कि फाइनल प्रतियोगिता में बाजी मारने पर वह 18 जून को फाइनल प्रतियोगिता में शामिल होगी। ऋतु ने शहर के लोगों से अपील की है कि शहर की बेटी को फाइनल प्रतियोगिता में जिताने के लिये पहुंचाने के लिये 18 जून की शाम पांच बजे से एमटीवी पर चलने वाले ऑनलाइन रोडिज में या फेसबुक पर जाकर मेरे लिये अधिक से अधिक वोट करें, तभी जीत और आसानी से होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये प्रतिदिन सात से आठ घण्टे तक घर में बने होम जिम में परिश्रम करती थी। माता-पिता और भाई-बहन सभी लोग मदद करते हुए आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करते रहे, जिससे यह सफलता मिली है। ऋतु के पिता राजीव कुमार पाण्डेय का कहना है कि बेटी ऋतु जिस तरह से शुरू से लगन के साथ परिश्रम कर रही थी, उससे हम लोगों को पूरी उम्मीद थी कि सफलता मिलेगी। ऋतु ने शहर के लोगों से अपील की है कि लोग मेरे फाइनल में मतदान फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और टिकटाक पर जाकर आनलाइन मतदान कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in