बारिश में रिलायंस कोलमाइंस के डंप का मलबा बहकर रिहायशी बस्तियों में पहुंचा, अमलोरी गांव में मची तबाही
बारिश में रिलायंस कोलमाइंस के डंप का मलबा बहकर रिहायशी बस्तियों में पहुंचा, अमलोरी गांव में मची तबाही

बारिश में रिलायंस कोलमाइंस के डंप का मलबा बहकर रिहायशी बस्तियों में पहुंचा, अमलोरी गांव में मची तबाही

सिंगरौली, 20 जून (हि.स.)। बीते तीन दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश के कारण रिलायंस कोल ब्लॉक अमलोरी के ओबी (कोयला खदान की डंप की गई मिट्टी) का मलबा बहकर बीती देर रात अमलोरी गांव के दर्जनों लोगों के घरों लोगों के घरों व खेतों में पट गया है। उनको डर सता रहा है कि यह तो अभी बरसात की शुरुआत है, आने वाले समय में गांव की स्थिति क्या होंगी? अमलोरी के किसानों की मानें तो अभी दो दिन पहले हुई बारिश में रिलायंस की ओबी धसकने से उसका पूरा मलवा अमलोरी गांव के किसानों के घरों व खेतों में जाकर भर गया है, जिससे किसानों का लाखो का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों में जनेसर साह, जैतलाल साह,रामशुभग साह,जमुना प्रसाद साह, देव नरायन साह, समय लाल साह,समेत दर्जनो लोग प्रभावित है। पीड़ित रामसुभग साह ने जानकारी देते हुये बताया कि खेतो के किनारे पहाड़ जैसे खड़ा ओबी के ढेर को रोकने के लिए रिलायंस ने महज एक मिट्टी का मेड़ बनाकर छोड़ दिया है। जिसे अभी हुई तेज बारिश ने ओबी के साथ मेड़ को तोड़ कर बहाते हुये समूचे खेत व घरों में भर गया है। जिसकी चपेट में अमलोरी गांव के दर्जनों लोग आये हैं। रिलायंस कंपनी प्रबन्धन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुये लोगों ने कहा कि रिलायंस प्रबन्धन के जिम्मेदार लोग अभी तक उनके मलबे से प्रभावित लोगों के पास नहीं आये और न ही उनके द्वारा तत्कालीन कोई राहत कार्य की व्यवस्था की गई है। उक्त किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन ने इसे समय रहते गंभीता से नही लिया तो आने वाले समय में रिलायंस के ओबी से भयंकर तवाही मंजर सामने देखने को मिलेगा जिससे भारी जनहानि की आशंका है। हिन्दुस्थान समाचार/कमलाकांत मिश्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in