जगदलपुर और कांकेर के दुर्गकोंदल रेड जोन घोषित
जगदलपुर और कांकेर के दुर्गकोंदल रेड जोन घोषित

जगदलपुर और कांकेर के दुर्गकोंदल रेड जोन घोषित

जगदलपुर, 02 जून(हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले के जिला मुख्यालय जगदलपुर को तथा कांकेर जिले के दुर्गकोंदल को रेड जोन में शामिल किया गया है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा जगदलपुर के नयामुंडा निवासी कोरोना पॉजिटिव युवती के घर के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही युवती के ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है। युवती के द्वारा एमपीएम अस्पताल में इलाज के लिए जाने से उस अस्पताल को भी पूरी तरह सेकंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। अस्पताल के ओपीडी को बंद कर दिया गया है, और वहां अस्पताल के कर्मचारियों की कोरोना सैंपल लेकर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एम्स में भर्ती जगदलपुर की एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने संबंधित इलाकों को सील कर दिया है। युवती की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री को देखते हुए उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेंटमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है। लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कार्य में पुलिस राजस्व और निगम के अमला लगा हुआ है। संक्रमित युवती ने शहर के जिस निजी अस्पताल में अपना स्वस्थ परीक्षण कराया था, उस अस्पताल को भी कंटेनमेंट घोषित किया गया है। साथ ही उस अस्पताल की ओपीडी के संचालन पर रोक लगाई गई है, साथ ही वहां उस दौरान ड्यूटी में रहे सभी अस्पताल कर्मचारियों का कोरोना सैंम्पल लिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in