कोरोना वायरस के चलते टीम को मिला आराम अच्छा है: रवि शास्त्री

कोरोना वायरस के चलते टीम को मिला आराम अच्छा है: रवि शास्त्री

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के चलते दुनिया एकदम थम सी गई है और इसका असर खेल जगत पर भी दिखाई दे रहा है। इस महामारी के चलते पूरे विश्व की खेल गतिविधियों पर रोक सी लग गई है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी इस वायरस के चलते अपने अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं। इस सब के बीच टीम के कोच रवि शास्त्री का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह आराम का समय भारतीय टीम के लिए अच्छा ही है। भारतीय टीम का शेड्यूल लगातार बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है। मगर लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते क्रिकेट जगत भी बहुत हद तक प्रभावित हुआ है।शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स पॉडकास्ट से बातचीत के दौरान कहा, 'कोरोना वायरस के कारण घर पर समय बिताना कठिन है, मगर खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी बात है।' इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन और नासिर हुसैन के समक्ष अपनी राय रखते हुए कहा, 'रेस्ट बुरी बात नहीं हो सकती। क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद खिलाड़ियों की मानसिक थकान और चोटों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।' उन्होंने कहा, 'पिछले दस महीने से हमने लगातार क्रिकेट खेला है और मुश्किल से 10-11 दिन हमने घर में बिताए है। उन खिलाड़ियों के लिए तो यह बहुत ही मुश्किल रहा है जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।' कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में 25000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और यह आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में मौत का आंकड़ा 19 हो चुका है और 850 से ज्यादा लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in