रांची में इस वर्ष नहीं निकल सकेगी रथ यात्रा
रांची में इस वर्ष नहीं निकल सकेगी रथ यात्रा

रांची में इस वर्ष नहीं निकल सकेगी रथ यात्रा

रांची, 22 जून (हि.स.) । रांची में जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दिया गया आदेश ही लागू रहेगा। 23 जून (मंगलवार) को निकाले जानेवाली रथयात्रा स्थगित रहेगी। रांची उपायुक्त राय महिमा पत रे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और जनमानस की सुरक्षा को लेकर ये आदेश जारी किया गया थाए जो लागू रहेगा। मंदिर के पुजारी ही कर सकेंगे पूजा अर्चना पूर्व में मुख्य सचिव के द्वारा जारी आदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगायी गयी हैए जो जारी रहेगीए हालांकि जगन्नाथ मंदिर के पुजारी भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में रथयात्रा की दी है अनुमति उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सशर्त अनुमति दी है ।जो कि सिर्फ पूरी के लिए हैए देश के दूसरे हिस्सों के लिए नहीं। पूर्व में ;18 जून के आदेश मेंद्ध सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की रथयात्रा को कोरोना महामारी के मद्देनजर इजाजत नहीं दी थी और 23 जून से होने वाली रथयात्रा पर रोक लगा दी थी। रथयात्रा को लेकर अब मिली अनुमति में कोरोना के मद्देनजर सभी तरह की गाइडलाइंस के पालन का निर्देश दिया गया है। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in